पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बेगूसराय सदर के तत्कालीन एसडीपीओ और वर्तमान में सीआईडी में पदस्थापित एएसपी राजेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय के रिपोर्ट पर गृह विभाग लापरवाही को लेकर डीएसपी पर करवाई करने का निर्णय लिया है. बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सख्त रूख अपनाने का निर्देश दे रखा है.
गृह विभाग ने दिया ASP राजेश कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश
बेगूसराय सदर के तत्कालीन एसडीपीओ व वर्तमान में सीआईडी में पदस्थापित एएसपी राजेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. 2016 में बेगूसराय के एसपी ने तत्कालीन एसडीपीओ राजेश कुमार के खिलाफ केस के पर्यवेक्षण में लापरवाही को लेकर रिपोर्ट किया था.
गृह विभाग में इस संबंध में आदेश जारी कर जानकारी दिया कि वर्तमान में सीआईडी में पदस्थापित डीएसपी राजेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी. बता दें कि 2016 में बेगूसराय के एसपी ने तत्कालीन एसडीपीओ राजेश कुमार के खिलाफ केस के पर्यवेक्षण में लापरवाही को लेकर रिपोर्ट किया था. एसपी के रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय द्वारा स्पष्टीकरण की मांग भी की गई थी.
विभागीय कार्रवाई का निर्देश
गृह विभाग ने गृह रक्षा वाहिनी के डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है. आरोपी डीएसपी राजेश कुमार को महज 10 दिनों के अंदर पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है अब इन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया है.