पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार के एक डीएसपी को सरकार ने दंड दिया है. बगहा के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार (bagaha former SDPO sanjeev kumar)जो वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 दरभंगा (DSP sanjeev kumar ) के पद पर पदस्थापित हैं, उनपर सजा मुकर्रर की गई है. दरअसल यह कार्रवाई बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) की अनुशंसा पर की गई है.
पढ़ें-पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग
डीएसपी पर कार्रवाई: डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने 24 जुलाई 2019 को डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार को पत्र भेजा था. संचालन पदाधिकारी ने आरोप के प्रमाणित होने पर निंदन की सजा और वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का दंड देने की सिफारिश की थी. सरकार ने सिफारिश को माना और दंड से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.