बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काम में लापरवाही को लेकर गृह विभाग सख्त, DSP पर कार्रवाई का दिया आदेश

एटीएस के आईजी ने तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट किया था. इसके बाद गृह विभाग ने कार्रवाई करने की अनुमति दी है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 18, 2020, 8:04 PM IST

पटना: काम में लापरवाही को लेकर गृह विभाग एक्शन में दिख रहा है. विभाग ने एक डीएसपी पर कार्रवाई करने की अनुमति दी है. जयनगर में तैनात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात सुधीर कुमार पर कई आरोप लगे थे.

गृह विभाग काम में लापरवाही को लेकर अधिकारियों के ऊपर सख्त हो गया है. गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर एक डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुमति दी है. इस नोटिफिकेशन में पटना में तैनात डीएसपी सुधीर कुमार का नाम है. उन पर जयनगर में तत्कालीन एसडीपीओ के दौरान कई आरोप लगे थे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: कैथी भाषा के जानकारों का अभाव, पुराने दस्तावेजों की रजिस्ट्री में हो रही परेशानी

एसडीपीओ पर लगे कई आरोप
वहीं, एटीएस के आईजी ने तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट किया था. एसडीपीओ के ऊपर काम में लापरवाही, केस लंबित रखना और जाली नोट मामले में लापरवाही बरतने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details