पटना:बिहार में मछलियों की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए कृषि विभाग ने खाका बनाना तैयार कर दिया है. बिहार के सभी जिलों में ऑनलाइन ऑर्डर कर जिंदा मछली मंगायी जा सकती है. इसके लिए कृषि विभाग ने मत्स्य निदेशालय के अधीन एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने मछलियों की आपूर्ति के लिए यह कदम उठाया है. पशुपालन विभाग के अधीन मत्स्य निदेशालय ने ऐप के जरिए झींगा, रोहू, कतला समेत कई प्रजाति की ताजी मछलियों की आपूर्ति करेगा. यह डिलवरी ठीक उसी तरह होगी जैसे आप खाने-पीने का अन्य सामान मंगवाते हैं.
ऐप डाउनलोड कर मंगावायी जा सकती है मछली
ऑनलाइन मछली मंगाने के लिए लोगों मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. DOF AHD BIHAR नाम के इस मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद आप मछली विक्रेताओं को सीधे ऑर्डर दे सकते हैं. पटना समेत सभी जिलों में इस ऐप के जरिए मछली की ऑनलाइन सप्लाई की जाएगी.
बिहार में मछली की खपत
मछली के उत्पादन में बिहार देशभर में चौथे स्थान पर है. यहां की 14 फीसदी आबादी यानी करीब पौने दो करोड़ लोग सीधे तौर से मछली के कारोबार से जुड़े हैं. बिहार में मछली की खपत इतनी ज्यादा है कि हर साल करीब 2 लाख मीट्रिक टन मछली आंध्र प्रदेश से मंगानी पड़ती है.
जानकारी मुताबिक कृषि विभाग के आदेश के बाद बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड ने होम डिलीवरी के लिए जोर शोर से तैयारी करनी शुरू कर दी है. बता दें कि राजधानी पटना में कुछ युवाओं का ग्रुप फोन कॉल के जरिए मछली की होम डिलीवरी कर रहा है. गौरतलब है कि सरकार ने फल, दूध, अंडे और मछली बिक्री के लिए सशर्त छूट दी हुई है.