पटना: होली को लेकर पूरे देश में लोगों में काफी उत्साह रहता है. इससे पहले होलिका दहन करने की परंपरा है. राजधानी के एग्जीबिशन रोड में मारवाड़ी समाज की तरफ से किया जाना वाला होलिका दहन खास होता है. मारवाड़ी समाज के पुरुष और महिलाएं अपने घरों से बने पकवान के साथ यहां पूजा करने पहुंचते हैं.
होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक समाप्त हो जाएगा. सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. मान्यता है कि होलिका दहन में नए अनाज की आहुति देनी चाहिए. गेहूं, चने की बालियां गन्ने में बांधकर होलिका में भूनने की परंपरा है. ये परंपरा मारवाड़ी समाज में खासकर देखने को मिलता है. इस दिन मारवाड़ी समाज के लोग होलिका का पूजा पाठ करने के बाद होलिका परिक्रमा भी करते हैं.