पटना (मसौढ़ी): मसौढ़ी अनुमंडल में तकरीबन 300 से अधिक जगह पर रविवार को हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन मनाया गया. ग्रामीणों ने होलिका दहन पर एकजुट होकर सबसे पहले पूजा किया. इसके बाद झाल-मंजीरे बजाकर गाना गाया और होलिका दहन का कार्यक्रम किया.
यह भी पढ़ें-होली में पवन, खेसारी और अक्षरा के गाने मचा रहे धमाल
होली के चलते पुलिस गश्त तेज
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ, कादिरगंज, भगवानगंज, गौरीचक समेत विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी देखी गई.