धनबाद:पूरे देश में रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) 18 मार्च मनाया जाएगा. होली में बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. ऐसे में दूसरे राज्य से बिहार और झारखंड आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो उसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Festival Special Trains) शुरू करने जा रहा है. रेलवे का कहना है कि सामान्य ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इससे झारखंड-बिहार से आने जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन इस प्रकार है.
यह भी पढ़ें -Holi Special Trains: होली के बाद भी रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, देखें लिस्ट
गाड़ी संख्या 01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 एवं 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 एवं 23 मार्च, 2022 को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. यह होली स्पेशल डाउन एवं अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल-गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग: पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च, 2022 को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च, 2022 को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी. यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.