बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली स्पेशल 2021: 'रंग बरसे' से लेकर 'बलम पिचकारी' तक इन गानों से रंगीन बनती है होली

होली का त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है. यह रंगों से रंगने और झूमने-नाचने का दिन होता है. बिना नाच गानों के तो होली का त्योहार फीका-फीका लगता है, इसीलिए लोग पहले से ही गानों की लिस्ट तैयार रखते हैं. चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही गानों पर जिन्हें आप भी होली के दिन अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

होली स्पेशल 2021
होली स्पेशल 2021

By

Published : Mar 29, 2021, 5:01 AM IST

पटना : होली रंगों से सरोबार होने का त्योहार है. मस्ती, रोमांच और रंगों से भरे इस फेस्टिवल को और रंगीन बनाते हैं बॉलीवुड के धमाकेदार गाने. हिंदी फिल्मों में होली सीक्वेंस और मस्ती भरे नगमों ने जहां फिल्म में चार चांद लगाए वहीं हर होली के मौके पर यह गाने जरूर सुनाई दे जाते हैं. चाहे वो अमिताभ का 'रंग बरसे हो' या फिर अक्षय का 'लेट्स प्ले होली'. एक नजर ऐसे ही कुछ गानों पर...

पहला गाना जिसे होली के दिन भुलाया ही नहीं जा सकता, उसमें शामिल है अमिताभ बच्चन का 'रंग बरसे'. यह गीत 1981 की बॉलीवुड फिल्म 'सिलसिला' का एक लोकप्रिय गीत है. गाने को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज से सजाया था और इसे भारत के सबसे प्रसिद्ध लोक गीतों में से एक कहा जाता है. संगीत निर्देशक थे शिव-हरि. फिल्म में होली का एक सीक्वेंस था जिसमें सभी कलाकार इस त्योहार को मनाते नजर आते हैं.

1971 की फिल्म 'कटी पतंग' के प्रसिद्ध होली गीत 'आज ना छोड़ेंगे' में राजेश खन्ना और आशा पारेख की सदाबहार केमिस्ट्री नजर आई थी. यह गाना हर होली के मौके पर बजता सुनाई दे जाता है और माहौल को थोड़ा नटखट बना देता है.

अमिताभ की फिल्म 'बागबान' का गाना 'होली खेले रघुवीरा' भी एक उत्साहपूर्ण होली गीत के रूप में सभी का ध्यान आकर्षित करता है. गाने में सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी और मेगास्टार अमिताभ रंगों की बौछार करते हुए खुशी को दोगुना करते नजर आते हैं.

शानदार फिल्म शोले को जहां इसके डायलॉग्स और कलाकारों की शानदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है. वहीं फिल्म का होली सीक्वेंस और होली का गाना भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा था. आज भी जब गाना 'होली के दिन दिल मिल जाते हैं' बजता है तो कई जगहों पर लोग नाराजगी और गिले शिकवे भुला कर गले मिल ही जाते हैं.

'डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली' गाना फिल्म 'वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' का है. जिसे अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था. यह ट्रैक भी होली के पसंदीदा गानों में शामिल होता है. अनु मलिक और सुनिधि चौहान की आवाज से सजा ये गाना जब बजता है तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. खासकर युवा तो इसपर जमकर थिरकते हैं.

साल 2017 में 'बदरी की दुल्हनिया' गाने के बोल ने होली की थीम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. निर्देशक-लेखक शशांक खेतानने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म में वरुण और आलिया भट्ट की कैमिस्ट्री को इस गाने में पिरोया है. गाने में को सुनकर कोई भी बिना थिरके नहीं रह सकता.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का सबसे फेमस गाना 'बलम पिचकारी' होली के दिन जरूर सुनाई दे जाता है. इस गाने पर जींस पहनकर खूब ठुमके लगाए जाते हैं.

बीते साल रिलीज हुई फिल्म वॉर का गाना जय जय शिव शंकर भी इस होली पर धमाका करता नजर आ रहा है. गाने में जहां ऋतिक और टाइगर की रंगीन केमिस्ट्री को खासा पसंद किया गया था वहीं इसके म्यूजिक ने भी सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details