पटना:भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा के होली गीत(Akash Mishra Holi Song) के बिना होली का त्योहार अधूरा है. दर्शक उनके लोक गीतों को काफी पसंद करते हैं, वो हमेशा उनके बीच में चर्चा में बने रहते हैं. आकाश मिश्रा का होली गीत सुनकर लोग खुद को नाचने से रोक नहीं पाते हैं. उन्होंने जीजा-साली, पति-पत्नी ऐसे कई भाव पर गीत गाया है. इटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आकाश ने कई धामाकेदार गाने सुनाए, जो सुनकर आप भी होली के रंग में पूरी तरह रंग जाएंगे.
Bhojpuri Holi Song: 'तोहरा प्यार के चढ़ल बा जब से रंग.. कान्हा कोनो रंग ना चढ़े', सुनिये आकाश मिश्रा से होली गीत
होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह का माहौल है. हर ओर होली के गीतों का बजना शुरू हो गया है. लोग भोजपुरी गांनो पर जमकर थिरक रहे हैं. इस मौके पर भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा (Bhojpuri Singer Akash Mishra) ने बेहतरीन गानों के साथ चार चांद लगा दिया है. यहां देखें उनका यह एक्सक्लूसिव वीडियो...
आकाश के गाने हुए वायरल:गायक आकाश के कई गाने वायरल हो रहे है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. बता दें कि इनका पर्व त्यौहार का सॉन्ग हो या भजन, दर्शक उस पर जमकर प्यार बरसाते हैं. होली की तैयारी सिंगर पहले से शुरू कर देते हैं. बिहार की होली में बूढ़े, जवान और महिलाएं जमकर इंजॉय करते है और साथ ही होली के गानो पर सभी मिलके तिरकते हैं. आकाश मिश्रा कम उम्र के गायक हैं जो कि अपनी गायकी से दर्शकों का प्यार दुलार पाते हैं. उनके होली का गीत सभी के जुबान पर चढ़ा रहता है.
आकाश ने सुनाए कई गानें: खास बातचीत में उन्होंने बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले और कई गाने गाकर दर्शकों को सुनाए हैं. आकाश मिश्रा अपने होली गीत और अदाकारी से भोजपुरी श्रोताओं के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं. जहां होली को लेकर लोगों में इंतजार रहता है वहीं आकाश मिश्रा ने इसमें अपने गानों से चार चांद लगा दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा कोई भी गाना अश्लील नहीं होता है, मैं किसी पर्व त्यौहार में गाना जो गाता हूं वह परिवारिक गाना होता है जो कि लोग अपने परिवार के संग में बैठ कर सुन सकते हैं, कहीं भी बजा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक होली गीत जो होती है उसको मैं बचपन से देख रहा हूं और मैं कोशिश करता हूं कि दर्शकों के बीच वैसा ही गाना पेश करूं जो लोग होली में सुन सके.
"मेरा कोई भी गाना अश्लील नहीं होता है, मैं किसी पर्व त्यौहार में गाना जो गाता हूं वह परिवारिक गाना होता है जो कि लोग अपने परिवार के संग में बैठ कर सुन सकते हैं, कहीं भी बजा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक होली गीत जो होती है उसको मैं बचपन से देख रहा हूं और मैं कोशिश करता हूं कि दर्शकों के बीच वैसा ही गाना पेश करूं जो लोग होली में सुन सके."-आकाश मिश्रा, भोजपुरी गायक