पटनाः रंगों का त्योहार होली नजदीक (Ankush Raja Holi Song) है. लोगों में अभी से होली का जोश दिख रहा है, खासकर युवा लोग भोजपुरी गाना का खूब लुत्फ फठाते हैं. भोजपुरी सिनेमा भी रंगों में सराबोर नजर आ रही है. एक से बढ़कर एक होली गीत लोगों के बीच पड़ोसा जा रहा है. भोजपुरी के नए जेनरेशन के सुपर स्टार अंकुश राजा किसी से पीछे नहीं हैं. अंकुश राजा ने अपनी होली गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' रिलीज कर दिया है. होली का यह गाना रिलीज होने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. अंकुश राजा का यह गाना को ऑडियंस और उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Bhojpuri Holi song: अंकुश राजा का 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल - सुपर स्टार अंकुश राजा
होली के बीच अंकुश राजा का धमाकेदार गाना 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' रिलीज हो गया है. इस गाना को युवा खूब पसंद कर रहे हैं. अंकुश राजा का रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है. गाना रिलीज होते ही लाखो लोग अब तक इसे देख चके हैं. देखें VIDEO
होली की उमंगःरंग लेके चढ़ी जनी सेज प' को अंकुश राजा ने पूरी नजाकत के साथ पेश किया. यह ऐसा गाना है, जिसे सुनने के बाद लोग होली में रम जाएंगे. अंकुश राजा का यह गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' को एसआरके म्यूजिक ने रिलीज किया है. जिसे अंकुश राजा के साथ आस्था सिंह ने फिल्माया है. लोग दोनों की केमेस्ट्रीखूब पसंद कर रहे हैं. अंकुश राजा ने कहा कि उनकी टीम की ओर से भोजपुरी के होली रंग में एक छोटा सा तोफा है, जो उनके भी दिल के करीब है. होली का त्योहार सभी के लिए खास माना जाता है. बच्चे, युवाओं या बुजुर्गों की होली की उमंग किसी में कम नहीं देखी जाती है.
धमाल मचा रहा गानाः होली में अभी समय है लेकिन अभी से गीतों का दौरा जारी है. भोजपुरी कलाकार पहले से ही होली गीत की तैयारी में जुटे हैं. अब तक कई गाना रिलीज भी हो चुका है. इसबार होली को लेकर कई भोजपुरी कलाकार रंगों में निखार देने के लिए अपनी होली गीत रिलीज कर रहे हैं. अंकुश राजा की माने तो इस गाने के सारे रंग अपने चाहने वालों को समर्पित है. आपको बता दें कि अंकुश राजा ने गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. प्रियंका सिंह भी खुद एक भोजपुरी की म्यूजिक सनसनी है. अंकुश राजा और प्रियंका ने मिलकर इस गाने में धमाल मचा दिया है.