पटना:होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. राजधानी में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan Samaroh) के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार के दिन पटना के होटल मौर्या में भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर शांति राय, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणि मिश्रा और भूमिहार समाज की महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह (Bhumihar Society in Patna) का शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना में धूम: बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी...
सबसे पहले भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे के गाल पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं, सभी महिलाओं ने जमकर होली मिलन का आनंद लिया. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई. भूमिहार समाज की महिलाओं ने खूब मस्ती की. महिलाओं ने फूल और हर्बल अबीर के साथ जमकर होली खेली और पुआ-पकवान के भी खूब लुत्फ उठाएं. कार्यक्रम में फन गेम के साथ-साथ होली के गानों पर ठुमका लगाकर मस्ती की.