पटना: रविवार को पटना के पाटलिपुत्रा में बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पवन सिंह समेत कई भोजपुरी के जाने-माने कलाकारों का परफॉर्मेंस होना है. ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋतुराज सिन्हा के आवास पर रविवार को हजारों लोगों का हुजूम नजर आया. होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए प्रदेश भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता पहुंचे और कार्यक्रम में शरीक हुए.
यह भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, कहा- होली के साथ जीत का जश्न भी है, डबल चार्ज हैं हम
कार्यकर्ताओं में खास उत्साहः मंच पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा भी मौजूद रहे. वहीं उनके बेटे और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कार्यक्रम में शरीक हो रहे लोगों को अबीर गुलाल का चंदन लगाकर उनका अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान 4 राज्यों में जीत का असर भी देखने को मिला और सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. इस मौके पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वे बिहार वासियों से आग्रह करेंगे कि होली का आनंद लें. होली 'मिलन' का पर्व है, यह एक दूसरे से लोगों को जोड़ता है. इस बार होली की विशेषता यह है कि चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत हासिल हुई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं में होली को लेकर उल्लास और बढ़ गया है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उत्साह से होली मिलन समारोह मना रहे हैं और होली को लेकर वह पूरे प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं.