पटना:होली का त्योहार आते ही लोगों के मन में काफी उमंग भर जाता है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में किन्नर अधिकार मंच और दिव्यांगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में किन्नरों और दिव्यांगों ने (Transgender Holi Milan Samaroh In Patna) गुलाल, अबीर और फूलों के साथ जमकर होली खेली, साथ ही होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाये.
ये भी पढ़ें-Video: पवन सिंह के गानों पर झूम उठा पटना, जमकर उड़े गुलाल
पटना के यूथ हॉस्टल में होली मिलन समारोह: होली का त्यौहार भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है जिसको हर कोई काफी उत्साह के साथ मनाता है. इसे लेकर पटना के यूथ हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किन्नर समुदाय और दिव्यांगो की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी लोग जमकर लुफ्त उठाए और गुलाल और फूलों की होली खेली गई. वहीं किन्नर समुदाय के लोगों ने राधा और कृष्ण बनकर लोगों के मन को मोह लिया. कृष्ण और राधा बनकर ठुमके भी लगाए गए.