पटना:इनर व्हील क्लब आम्रपाली के तत्वाधान में गुरुवार को पटना के सम्राट होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर महिलाएं होली गीत पर ठुमके भी लगाती नजर आई.
इनर व्हील क्लब के महिलाओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन, होली के गीत पर जमकर लगे ठुमके - इनर व्हील की अध्यक्ष धर्मशिला शर्मा
इनर व्हील की अध्यक्ष धर्मशिला शर्मा ने बताया हम लोग अपने क्लब के जरिए कई सामाजिक कार्य करते हैं. महिलाओं का एक ग्रुप है जो पटना में समाज के निचले तबके के लिए लगातार काम करते रहती है. होली मिलन के अवसर पर हम लोग एक दूसरे को होली की शुभकामना देते हैं. हमारा यही उद्देश्य है कि आने वाला जो होली का पर्व है. वह सबके लिए खुशियां लाए.
इस होली मिलन समारोह में काफी तादाद में महिलाएं पहुंची थी और पूरी तरह से होली के रंग में नजर आयी. इस अवसर पर होली में बनाये जानेवाले पकवान भी महिला अपने-अपने घरों से लाई थी, जिसे एक दूसरे को परोसकर खिलाया.
'होली का पर्व सबके लिए खुशियां लाए'
इनर व्हील की अध्यक्ष धर्मशिला शर्मा ने बताया हम लोग अपने क्लब के जरिए कई सामाजिक कार्य करते हैं. महिलाओं का एक ग्रुप है जो पटना में समाज के निचले तबके के लिए लगातार काम करते रहती है. होली मिलन के अवसर पर हम लोग एक दूसरे को होली की शुभकामना देते हैं. हमारा यही उद्देश्य है कि आने वाला जो होली का पर्व है. वह सबके लिए खुशियां लाए. साथ ही उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य इस मौके पर एक दूसरे से मिलते जुलते भी हैं और कहीं न कहीं ऐसे कार्यक्रम होने से महिलाएं अपने आपको रिफ्रेश महसूस करती है.