पटना : राजधानी पटना में व्हील क्लब पाटलिपुत्र के ओर से गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने एक दूसरे के गालों पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर (Women danced in Holi Milan ceremony ) धमाल मचाई. महिलाओं ने हर्बल गुलाल एक दूसरे पर लगाकर हर्बल अबीर से होली भी खेलीं.
ये भी पढ़ें : Holi 2023: होली को लेकर डॉक्टर की सलाह, रंग खेलने और खानपान में बरतें सावधानी, इसका भी रखें ध्यान
रंगों का त्योहार है होली: होली मिलन में लोग एकदूसरे को रंग-गुलाल लगाने के साथ-साथ होली की बधाई दे रहे थे. होली भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. हिंदी होली गीत पर एक दूसरे के साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाये. कार्यक्रम में गेम का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. महिलाओं ने हर्बल गुलाल एक दूसरे पर लगाकर हर्बल अबीर से होली भी खेलीं.
होली की मस्ती में डूबे लोग:होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोग अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद भुलाकर सभी आनंद के साथ होली में झूमते नजर आते हैं. ऐसे में रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना और आस-पास का इलाका होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. खासकर महिलाओं के बीच होली को लेकर जबरदस्त खुमारी देखी जा रही है. जहां गरीब हो चाहे अमीर हो हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.
अबीर गुलाल लगाकर मस्ती:रंगों का त्यौहार होली साल में एक बार आता है. इस बार लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिला है क्योंकि कोरोना काल में संक्रमण में लोग एक दूसरे से नहीं मिल पाते थे. खास कर राजधानी पटना में बहुत सारे लोग दूसरे जिलों से आकर कामकाज करते हैं और होली में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो होली त्योहार को मनाने के लिए अपने घर चले जाते हैं. जिस कारण से अपने साथियों से होली में नहीं मिल पाते हैं. इसलिए होली मिलन समारोह का आयोजन करके एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाकर मस्ती करते हैं और गानों पर धमाल मचाते है.