पटना: कोरोना के दूसरे फेज का असर भी बाजारों में नजर आ रहा है. अमूमन लोग बाग होलीबड़ी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस साल भी कोरोना के दूसरे फेज की आहट के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है और इसका सीधा असर होली के बाजारों पर पड़ता नजर आ रहा है, जो दुकानदार रंग अबीर गुलाल की बिक्री लाखों में किया करते थे आज के हालात ऐसे हैं कि रंग पिचकारी बेचने वाले दुकानदार 100 , 200 रुपये के रंग अबीर और पिचकारी ब मुश्किल से बेच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :खेसारी और अक्षरा के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बाजारों में रौनक नहीं
शहर में होली के बाजार सज गए हैं, बावजूद दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. अमूमन होली से पहले ही होली के बाजार सज जाते हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना के चौक चौराहों पर रंग अबीर गुलाल के बाजार को जरूर सजे हुए दिख रहे हैं, पर इस बाजार में रंग अबीर और पिचकारी की खरीदारी करने वाले खरीदार कम ही नजर आ रहे हैं, इक्के दुक्के ग्राहक बच्चों के साथ पिचकारी रंग अबीर गुलाल की खरीदारी करने तो बाजारों में जरूर निकल रहे हैं पर उनके साथ मौजूद रंग और पिचकारी खरीदने वाले बच्चे भी यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस वर्ष वह होली पर्व अपने घर में ही मनाएंगे.
इसे भी पढ़ें:बाबा रे बाबा! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक !
कम बिक्री होने से दुकानदार मायूस
वहीं, हर वर्ष लाखों रुपए के रंग अबीर और पिचकारी बाजारों में बेचने वाले दुकानदार इस वर्ष कोरोना वायरस के सेकंड फेज की मार झेलने को विवश नजर आ रहे हैं. दुकानदार कहते हैं कि हर वर्ष वह लाखों रुपये के होली के सामान बाजारों में भेज दिया करते थे, पर वर्तमान हालात ऐसे हैं कि 100, 200 रुपये की बिक्री भी इस साल बड़ी मुश्किल से हो पा रही है. कोरोनावायरस के असर को देखते हुए दुकानदारों ने भी इस वर्ष रंग अबीर और गुलाल और पिचकारी की खेप कम ही मात्रा में मंगवाई है.