पटना:रंगों का त्योहार होली सोमवार को दानापुर स्थित एसके पुरम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां रहने वाले युवाओं ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए. वहीं, महिलाएं भी डांस करती नजर आईं. एसके पुरम में लोग फगुआ गीतों के साथ ढोल और मंजीरा लेकर उतर गये और होली गीतों के साथ मस्ती में झूमते रहे.
एसके पुरम में मनायी गई होली
होली में युवा और पुरानी पीढ़ी के सभी लोग मिल जुलकर पुरानी परंपरा को आधुनिकता के साथ जीवित रखे हुए है. सम्मिलित टोली एक-दूसरे के घरों के सामने फागुन के गीत ढोल, झाल, मंजीरे के साथ गाते नजर आए, तो अपार्टमेंट कल्चर के लोग फिल्मी गानों के साथ डीजे पर नाचते दिखे.