पटनाःराजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोगों ने होली (Holi Celebration 2022) के मौके पर अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब के साथ होली (Holi Celebrated with Ganga Jamuni Tahzeeb in masaurhi) मनाई. हर साल की तरह इस साल भी मसौढ़ी के लोगों ने कुर्ता फाड़ होलीखेली और एक दुसरे को होली की बधाई दी. इस रंगों वाली होली में मुस्लिम भाई भी रंग जमाते नजर आए.
यह भी पढ़ें -बाजार में आया खाने वाला गुलाल, खाइये और लगाइए भी
मसौढ़ी में पूरा इलाका होली के रंगों में सराबोर दिखा. हर तरफ फिजा रंगीन रही, वहीं युवाओं की टोली कुर्ता फाड़ होली के साथ मस्ती करती दिखी. सुबह-सुबह मिट्टी होली के साथ लोग एक दूसरे पर कीचड़ डालकर बुरा ना मानो होली है, कहते नजर आए, तो दोपहर चढ़ते ही कुर्ता फाड़ कर होली की मस्ती करते दिखे. कई जगहों पर युवा और महिलाएं अपनी-अपनी टोली में मिलकर होली पर्व मनाते दिखे.