बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Scotland Holi: 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली...', गाने पर स्कॉटलैंड में बिहारियों ने जमकर खेली होली - etv bharat bihar

आज होली देश भर में धूमधाम से मनायी जा रही है. वहीं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होली की धूम देखने को मिल रही है. स्कॉटलैंड में भी पटना वाली होली देखने को मिली. बिहार के लोगों ने यहां जमकर होली खेली. स्कॉटलैंड के पटना विलेज में हर साल इसी तरह से धूमधाम से होली सेलिब्रेट किया जाता है. स्कॉटलैंड की पटना वाली होली का वीडियो देख आप भी कह उठेंगे भई वाह..

Scotland Holi
Scotland Holi

By

Published : Mar 8, 2023, 1:22 PM IST

स्कॉटलैंड में पटना वाली होली

पटना: स्कॉटलैंड में बिहार के लोगों ने होली मिलन समारोहका आयोजन कर गर्दा उड़ाया. इसका वीडियो सामने आया है. वहां रहने वाले बिहारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली और शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली के गानों पर खूब डांस कर रहे हैं. इस दौरान महिलाओं और पुरुषों का उत्साह चरम पर दिखा.

पढ़ें-Holi 2023: सहरसा के बनगांव में ब्रज वाली होली, यहां की हुड़दंगी घुमौर होली नहीं देखी तो फिर क्या देखा..

स्कॉटलैंड में पटना वाली होली: ये तस्वीरें ब्रिटेन के पास ग्लास्गो से 72 किमी दूर स्कॉटलैंड के एक गांव से सामने आई है. यूरोप के इस गांव का नाम पटना है. पटना विलेज का बिहार की राजधानी पटना से गहरा नाता है. भले ही यह गांव बिहार के पटना से दस हजार किलोमीटर दूर हो लेकिन यहां पर सबकुछ पटना जैसा ही देखने को मिलता है. स्कॉटलैंड का पटना और बिहार का पटना एक जैसे ही हैं. मसलन जैसे बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के तट पर बसा है वैसे ही स्कॉटलैंड का पटना विलेज दून नदी के तट पर बसा है. यही कारण है कि यहां भी बिहार की तरह होली सेलिब्रेट किया गया.

ऐसे स्कॉटलैंड पहुंची पटना की संस्कृति:जानकारी के अनुसार वर्ष 1745 में मशहूर ब्रिटिश व्यवसायी ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ इंडिया के बिहार आया था. यहां से उनसे ब्रिटेन के लिए चावल का निर्यात किया था. उसके भाई फौजी जॉन फुलटन की ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में मेजर जनरल के पद पर इंडिया में बहाली की गई थी. 1774 में बिहार की राजधानी में मेजर जनरल के घर बेटे का जन्म हुआ था. लेकिन जॉन की मौत के बाद पूरा परिवार इंग्लैंड वापस चला गया.

बिहार दिवस का भी होता है आयोजन: इतना ही नहीं स्कॉटलैंड के पटना में बिहार दिवस भी मनाया जाता है. हर वर्ष 22 मार्च को प्रदेश में बिहार डे मनाया जाता है. 3 वर्ष पहले जब स्कॉटलैंड के पटना विलेज में बिहार दिवस का आयोजन किया गया था तब इसमें तत्कालीन इंडियन हाईकमिश्नर YK Sinha भी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details