बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का सामने आया बिहार कनेक्शन, मंगवाता था हथियार - history sheeter vikas dubey

एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया कानपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का बिहार कनेक्शन सामने आया है. पुलिस और एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि वह बिहार से हथियार मंगवाता था और हथियारों की सप्लाई भी करता था.

पटना
पटना

By

Published : Jul 17, 2020, 11:06 PM IST

कानपुर/पटना: एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे का बिहार कनेक्शन सामने आया है. वह बिहार से अपग्रेडेड कंट्री मेड (देसी) पिस्टल सहित कई हथियार मंगवाता था. इसका खुलासा एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त जांच में हुआ. जांच में विकास दुबे के अवैध असलहों की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क होने का भी खुलासा हुआ. उसे हथियारों की सप्लाई करने वालों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बिकरु कांड को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के साथ एसआईटी भी इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा एक एक न्यायिक समिति भी इसकी जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी जिन हथियारों का उपयोग करते थे. वह सभी कंट्री मेड असलहे बिहार से आते थे. बिकरू कांड के बाद यह बात सामने आयी थी कि उसके पास इतनी मात्रा में हथियार कहां से आया. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ इसकी जांच में जुट गई थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विकास दुबे के बड़े नेटवर्क का खुलासा

जांच में यह सामने आया है कि विकास दुबे बिहार से अपग्रेडेड कंट्री मेड देसी पिस्टल मंगवाता था. वहीं जांच में यह बात भी सामने आई कि गैंगस्टर बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई का काम भी करता था. हथियारों की सप्लाई के उसके बड़े नेटवर्क होने का भी जांच में खुलासा हुआ है. अब पुलिस और एसटीएफ अंडरग्राउंड हुए सप्लायरों की तलाश कर रही है.

8 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

गौरतलब है कि 2 जुलाई को चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी. इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ होने लगी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं इस मुठेभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि 6 घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details