पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में इन दिनों लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय सतर्कता बरत रहा है. वहीं, बढ़ रहे अपराधऔर राज्य सरकार के गिर रही साख बचाने में पुलिस मुख्यालय जुट गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराधियों का डाटा इकट्ठा कर अपलोड करने हेतु चक्र ऐप तैयार किया जा रहा है. चक्र ऐप पर अपराधियों का इतिहास अपलोड रहेगा. जिससे पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी एक क्लिक में किसी भी अपराधी का इतिहास खंगाल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
चक्र ऐप पर मिलेगा अपराधियों का इतिहास
पुलिस मुख्यालय के द्वारा तैयार करवाए जा रहे चक्र ऐप में अपराधियों का पूरा आपराधिक इतिहास रहेगा. जिसमें अपराधी के ऊपर किन-किन थानों में मुकदमा दर्ज है. किस मामले में वह जेल गये हैं, कितनी बार वह जेल जा चुके हैं. यह सभी जानकारी इस ऐप में उपलब्ध रहेगी. पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार के सभी जिले के एसपी को अपने-अपने जिले में अपराधियों का डाटा तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.
अपराधियों का डाटा अपलोडिंग का काम शुरू
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो अपराधियों के अपराध का डाटा अपलोड करने का काम जिलों में शुरू कर दिया गया है. चक्र ऐप बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिन जिलों में बड़े अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देते हैं, उनके बारे में पूरा डिटेल जिसमें वह कहां के रहने वाले हैं, उनका फोटो, किस तरह के अपराध की वारदात में संलिप्त रहते हैं यह सब इस ऐप में अपलोड रहेगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त
अपराधी को ट्रेस करने में होगी सहूलियत
बिहार पुलिस द्वारा तैयार की गई चक्र ऐप का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार में अपराध पर काबू पाया जा सके. चक्र ऐप में सभी अपराधियों की हिस्ट्री अपलोड होने पर किसी भी अपराधी को ट्रेस करने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी. पुलिस मुख्यालय की माने तो चक्र ऐप बनाने का मकसद है कि किसी भी अपराधी या जेल में आने वाले अपराधियों का डाटा अपलोड करने के बाद इसे पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया जाएगा. चक्र ऐप के माध्यम से पुलिस अधिकारी किसी भी बदमाश की ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे.