पटनाः राजधानी के तारामंडल परिसर में 21 सितंबर को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. इस कार्यक्रम में कई संगीत घरानों के कलाकार पटना पहुंच रहे हैं.
पटना में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन, कई घरानों के कलाकारों का होगा समागम - कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर अजित प्रधान
कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर अजित प्रधान का कहना है कि बिहार में पहली बार शास्त्रीय संगीत के पुरोधा को एक मंच पर लाने की ये हमारी कोशिश है. जिससे देश के सभी संगीत घराना एक साथ अपनी प्रस्तुति दे सकें.
प्रशांत और निशांत मल्लिक देंगे अपनी प्रस्तुति
21 सितंबर को होने वाले हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में कई घराना के कलाकारों का समागम होगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न घराने के संगीत पर भी चर्चा होगी और कार्यक्रम की शुरुआत दरभंगा घराने के ध्रुपद गायन से होगी. जिसमें प्रशांत और निशांत मल्लिक अपनी प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन में जयपुर और अतरौली घराना की वरिष्ठ गायिका विदुषी पद्मा तलवलकर को सम्मानित भी किया जाएगा.
संगीत घराने के कई कलाकार पहुंच रहे हैं पटना
कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर अजित प्रधान का कहना है कि बिहार में पहली बार शास्त्रीय संगीत के पुरोधा को एक मंच पर लाने की ये हमारी कोशिश है. जिससे देश के सभी संगीत घराना एक साथ अपनी प्रस्तुति दे सकें. इस कार्यक्रम में कई और संगीत घराने के कलाकार पटना पहुंच रहे हैं.