पटना:महागठबंधन से अलग होने के बाद पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में शामिल होगी. इसी बीच जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से मुलाकात भी की थी. वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बुधवार को घोषणा कर दिया है कि 3 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ गठबंधन करेगी.
'3 सितंबर को NDA का हिस्सा हो जाएगी HAM, मांझी करेंगे औपचारिक घोषणा' - nitish kumar
जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 3 सितंबर को एनडीए में शामिल हो रही है. इसकी जानकारी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी. महागठबंधन से अगल होने के बाद से ही हम के एनडीए में शामिल होने के कायस लगाए जा रहे थे.
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने साथ ही कहा कि पार्टी का किसी भी दल के साथ विलय नहीं किया जा रहा है, लेकिन इस बार हम सभी विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मैदान में उतरेंगे. वहीं, दानिश रिजवान ने साफ-साफ कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हम लोगों में कोई खींचतान नहीं है और ना ही हम सीट को लेकर किसी भी तरह की दावेदारी कर रहे हैं.
जीतन राम मांझी करेंगे औपचारिक घोषणा
इसके साथ ही दानिश रिजवान ने कहा कि पूरे देश में आर्थिक संकट है और उसका हल केंद्र सरकार बखूबी कर रही है. वहीं, बिहार में सीएम नीतीश के राज में जो विकास की बयार बही है. इसी सब को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि एनडीए के साथ होंगे. 3 सितंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी औपचारिक तरीके से इसकी घोषणा करेंगे.