बिहार

bihar

By

Published : Oct 16, 2022, 12:05 PM IST

ETV Bharat / state

गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगा HAM, बोले मांझी- गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले जाएंगे मैदान में

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन के तहत बात बन गई तो ठीक, अन्यथा हमलोग अकेले ही मैदान में उतरेंगे.

Former CM Jitan Ram Manjhi
Former CM Jitan Ram Manjhi

पटना:हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) आगामी गुजरात विधानसभा का चुनाव (Gujarat Assembly elections) लड़ेगा. पार्टी संरक्षक और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि जल्द ही सीटों और गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी उनकी पार्टी का संगठन है. हाल में ही जब उन्होंने गुजरात का दौरा किया था, तब पार्टी के नेताओं ने उनसे आग्रह किया था कि हम लोगों को वहां चुनाव लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:बोले जीतन राम मांझी- 'हरियाणा में विपक्ष को एकजुट होते देख तिलमिला गई है BJP'

"हाल में ही हम गुजरात गए थे. काफी लोगों से मुलाकात हुई. बड़ी संख्या में हमारे लोग वहां हैं. सभी ने कहा कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए. उनको हमने कहा कि इसी महीने के अंत में हम गुजरात आवेंगे. फिर तय करेंगे कि कितनी सीट पर लड़ेंगे. ये समझ लीजिए कि गुजरात में चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है"- जीतनराम मांझी, संरक्षक, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा

गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगा हम:मांझी ने कहा कि बिहार में हम महागठबंधन के साथ हैं पूरे देश में विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रयास कर रहे हैं. जहां तक गुजरात में चुनाव लड़ने की बात है तो हम चाहेंगे कि महागठबंधन के साथ एकजुट होकर ही वहां चुनाव लड़ें लेकिन अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही मैदान में जाएंगे.

पूर्व सीएम ने कहा कि फिलहाल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा गुजरात में संगठन मजबूत करने में लगा हुआ है. हम इसी महीने के अंत तक वहां का दौरा करेंगे. हमारे साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन गुजरात जाएंगे. उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा लेकिन इतना तय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी वहां पर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details