पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए सरकार पर दिए गए बयान पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसीलिए तेजस्वी यादव नई सरकार को लेकर इस तरह की बात करते हैं.
तेजस्वी यादव इतने ही बड़े भविष्यवक्ता होते तो सरकार उनकी होती: हम
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में उपचुनाव होगा. इसके जवाब में हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि तेजस्वी अगर इतने ही बड़े भविष्यवक्ता होते तो बिहार में उनकी सरकार होती. जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
एनडीए के संपर्क में हैं महागठबंधन के कई विधायक
विजय यादव ने कहा "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने साफ-साफ कहा है कि महागठबंधन के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं. वे जल्द एनडीए के साथ आ सकते हैं. तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में उपचुनाव होगा. वह इतने ही बड़े भविष्यवक्ता होते तो बिहार में उनकी सरकार बन जाती."
"विपक्ष के पास कोई काम नहीं रह गया है. वे सिर्फ दिन गिन रहे हैं. राजद और कांग्रेस के कुछ विधायक एनडीए में आ रहे हैं. राजद अपने घर को देखे. जो विधायक महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आएंगे उसके लिए उपचुनाव होगा. बिहार में नई सरकार पूरी तरह से एकजुट है. यह 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. जनता ने बिहार में एनडीए को मैंडेट दिया है. राज्य में एनडीए की सरकार बनी है. तेजस्वी यादव कितना भी माथा पटक लें, लेकिन इससे बिहार सरकार को कुछ नहीं होने वाला है."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम