बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की फिर बैठक टली, बोले विजय यादव- HAM तीसरे मोर्चे का पक्षधर नहीं

सूत्रों के अनुासर बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर भी जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में ठोस निर्णय हो जाएगा और जीतन राम मांझी जदयू के साथ अपने पार्टी के गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं.

Hindustani Awam morcha
Hindustani Awam morcha

By

Published : Aug 31, 2020, 7:18 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक 2 सितंबर को होने वाली थी. लेकिन पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि 2 सितंबर की बैठक अब नहीं होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी फिलहाल अपने क्षेत्र में हैं, इसलिए 2 सितंबर को भी कोर कमेटी की बैठक नहीं हो पाएगी. वैसे यह बैठक 30 अगस्त को ही होने वाली थी, जिसे पहले टाली गयी थी.

उन्होंने कहा कि यह बैठक में तीसरे मोर्चे के गठन के लिए बुलाई गई थी. लेकिन अब हम लोग बिहार में तीसरे मोर्चे के पक्षधर नहीं हैं. विजय यादव ने कहा 'हमारी पार्टी किसी भी पार्टी से बहुत जल्द ही गठबंधन करने की घोषणा करेगी. इसकी घोषणा बहुत जल्द ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी करेंगे. पप्पू यादव या अन्य नेता जो तीसरे मोर्चे की बात कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा उस तीसरे मोर्चे का अंग नहीं होगा'.

देखें रिपोर्ट

सीट शेयरिंग को लेकर जल्द हो कता है फैसला
बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बीच बात नहीं बन रही है और यही कारण है कि जीतन राम मांझी जदयू के साथ जाने की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन सूत्रों के अनुासर बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर भी जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में ठोस निर्णय हो जाएगा और जीतन राम मांझी जदयू के साथ अपने पार्टी के गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details