पटना:आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के आरोपों पर हम महासचिव दानिश रिजवान (HAM General Secretary Danish Rizwan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने जिस तरह से वीडियो के जरिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वास्तव में जब से तेजस्वी यादव ने उनको आरजेडी से साइड लाइन किया है, तब से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए किस तरह तेजप्रताप ने खोली पोल, बोले- 'मांझी आवास में रची जाती है साजिश'
तेजप्रताप के आरोप पर बौखलाया हम: दानिश रिजवान ने कहा कि जिस तरह से तेजप्रताप ने अपने वीडियो में दावा किया कि उनके खिलाफ जितना कुछ हो रहा है, उसकी साजिश जीतनराम मांझी के घर में रची जा रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि किसने कहने पर ऐश्वर्य राय के खिलाफ तलाक का केस चल रहा है, क्या मांझी के कहने पर हो रहा है. क्या मांझी के कहने पर 10 सर्कुलर रोड से अलग रहने लगे. क्या मांझी के कहने पर आकाश यादव को पार्टी से निकाला गया? वास्तविकता तो ये है कि में जब से तेजस्वी यादव ने उनको साइड किया है, तब से उनका मानसिक संतुलन खराब होने लगा है.
यूट्यूबर की गाड़ी लगी रहने पर हम की सफाई: हम महासचिव ने कहा कि जहां तक यूट्यूबर की गाड़ी जीतनराम मांझी के आवास के बाहर लगी रहने की बात है तो एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर किसी भी दलित को परेशान करेंगे तो मांझी और उनकी पार्टी के लोग उसके साथ खड़े रहेंगे. दानिश ने कहा कि तेजप्रताप ने आज दलित पत्रकार को बंधक बनाने की कोशिश की है.