बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप ने लगाया आरोप तो बौखलाया HAM, कहा- 'तेजस्वी के साइड लाइन करने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा' - हम महासचिव दानिश रिजवान

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि उनके खिलाफ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) के आवास से साजिश रची जा रही है. एक यूट्यूबर के माध्यम से उन्हें बदनाम करने के लिए गलत खबरें चलाई रही है. वहीं, आरजेडी नेता के इस गंभीर आरोप पर भड़कते हुए हम महासचिव दानिश रिजवान (HAM General Secretary Danish Rizwan) ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

हम महासचिव दानिश रिजवान
हम महासचिव दानिश रिजवान

By

Published : Apr 27, 2022, 8:37 PM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के आरोपों पर हम महासचिव दानिश रिजवान (HAM General Secretary Danish Rizwan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने जिस तरह से वीडियो के जरिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वास्तव में जब से तेजस्वी यादव ने उनको आरजेडी से साइड लाइन किया है, तब से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए किस तरह तेजप्रताप ने खोली पोल, बोले- 'मांझी आवास में रची जाती है साजिश'

तेजप्रताप के आरोप पर बौखलाया हम: दानिश रिजवान ने कहा कि जिस तरह से तेजप्रताप ने अपने वीडियो में दावा किया कि उनके खिलाफ जितना कुछ हो रहा है, उसकी साजिश जीतनराम मांझी के घर में रची जा रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि किसने कहने पर ऐश्वर्य राय के खिलाफ तलाक का केस चल रहा है, क्या मांझी के कहने पर हो रहा है. क्या मांझी के कहने पर 10 सर्कुलर रोड से अलग रहने लगे. क्या मांझी के कहने पर आकाश यादव को पार्टी से निकाला गया? वास्तविकता तो ये है कि में जब से तेजस्वी यादव ने उनको साइड किया है, तब से उनका मानसिक संतुलन खराब होने लगा है.

यूट्यूबर की गाड़ी लगी रहने पर हम की सफाई: हम महासचिव ने कहा कि जहां तक यूट्यूबर की गाड़ी जीतनराम मांझी के आवास के बाहर लगी रहने की बात है तो एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर किसी भी दलित को परेशान करेंगे तो मांझी और उनकी पार्टी के लोग उसके साथ खड़े रहेंगे. दानिश ने कहा कि तेजप्रताप ने आज दलित पत्रकार को बंधक बनाने की कोशिश की है.

एक्सपोज करने का दावा : दरअसल फेसबुक पेज पर 'सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव' नाम के यूजर आईडी से एक वीडियो जारी हुआ है. जिसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इस वीडियो में अपना इंटरव्यू लेने आए एक यूट्यूब ब्लॉगर को एक्सपोज करने का दावा किया है. वह पहले इस यूट्यूब ब्लॉगर से अपने आवास में बात करते नजर आते हैं. पहले कैमरा रखने के लिए कहते हैं और फिर बातचीत के लिए बुलाते हैं लेकिन यूट्यूबर इंटरव्यू लेने की बजाय वहां से भाग जाता है. जिसके बाद तेजप्रताप भी अपने आवास से बाहर आकर उसका पीछा करते हैं. इस बीच लगातार उस यूट्यूबर से अपना इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं लेकिन ब्लॉगर वहां से निकल भागता है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई

मांझी के आवास में रची जाती है साजिश:हालांकि तेजप्रताप उस यूट्यूबर का पीछा नहीं छोड़ते हैं और अपनी अपनी गाड़ी में बैठ कर उसे फोलो करने लगते हैं. थोड़ी दूर आगे जाते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास के सामने उस यूट्यूबर की गाड़ी लगी होती है. जिसे देखकर आरजेडी नेता भी अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे वीडियो बनाते हैं और यह आरोप लगाते हैं कि मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. वो ये भी आरोप लगाते हैं कि उस यूट्यूबर ने दरअसल मांझी के इशारे पर ही उन्हें बदनाम करने के लिए गलत खबरें चलाई थी.

ये भी पढ़ें-अपना सरकारी घर छोड़ अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट हुए तेज प्रताप.. जानें क्यों हुआ ऐसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details