पटना:राज्यपाल कोटे से जिन 12 सदस्यों को मनोनीत किया जाना था उसपर मुहर लग गई है. जदयू कोटो से 6 और बीजेपी कोटे से 6 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी एक सीट की मांग कर रहा था, लेकिन कोई सीट न मिली. इससे हम के नेता नाराज हैं.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल कोटे से 12 विधान परिषद सदस्य मनोनीत, उपेन्द्र कुशवाहा को मिला 'घर वापसी' का इनाम
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा "सीटों की घोषणा में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों से राय नहीं ली गई. यह गलत है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. एनडीए के सभी घटक दलों की पहले बैठक होनी चाहिए थी."
जीतन राम मांझी लेंगे फैसला
"हमारी पार्टी ने पहले से एक और विधान परिषद की सीट की मांग की थी, लेकिन जिस तरह नामों की घोषणा की गई इसको लेकर पार्टी चिंतित है. इस संबंध हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कुछ न कुछ फैसला लेंगे."- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता