पटना:राजधानी पटना से सटे फुलवारी, दानापुर और खगौल में रविवार शाम को होलिका दहन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान फुलवारीशरीफ में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल दिखी.
यह भी पढ़ें-पटना में महिलाओं ने मास्क पहनकर जलाई होलिका, रंग गुलाल लगाकर दी होली की बधाईयां
फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव पर होलिका दहन और शब-ए-बारात के मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां होलिका दहन में मुस्लिम नजर आएं. वहीं, शब-ए-बारात के मौके पर मजार पर हिन्दू और मुस्लिम एक साथ नजर आएं.
होलिका दहन के मौके पर जुटे लोग. एक तरफ होलिका दहन तो दूसरी तरफ सजदा
फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास और नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम एक साथ मौजूद थे. एक तरफ होलिका दहन तो दूसरी तरफ मजार पर सजदा किया जा रहा था. इस मौके पर फुलवारीशरीफ एएसपी और एसडीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-होलिका दहन के साथ बंगाल में दीदी के आतंक का भी होगा दहन: तारकिशोर प्रसाद