पटना:देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. मंहगाई से आमजन से लेकर खास भी परेशान हैं. वहीं, राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में नींबू की कीमत आसमान छू (Hike in Lemon prices in Patna) रही है. जिससे भारी गर्मी के बाद भी लोग नींबू खरीदने से कतरा रहे हैं. अन्यथा गर्मी के मौसम में सभी घर में नींबू मौजूद रहता था और लोग इसे पानी के साथ, शिकंजी बनाकर और अन्य माध्यमों से प्रयोग करते थे. लेकिन कीमत बढ़ जाने के कारण आमजन नहीं खरीद पा रहे हैं. अगर फुटकर बिक्री की बात की जाये तो 10 रुपये प्रति पीस के भाव से बाजार में नींबू बिक रहा है और मंडियो में थोक भाव 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो है.
ये भी पढ़ें- महंगाई की 'कड़वी खुराक' ने मरीजों की बढ़ाई परेशानी, 800 से अधिक जरूरी दवाइयों की बढ़ी कीमतें
गर्मी के दिनों में नींबू की खपत में वृद्धि: गर्मी के दिनों में नींबू की खपत में वृद्धि हो जाती है. दरअसल गर्मी के दिनों में इसका ज्यादा प्रयोग होता है. गर्मी में इसके ज्यादा उपयोग का कारण यह भी है कि यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद (Lemon is beneficial for health) होता है. इसमें विटामिन सी पाया जाता है. जोकि मानव शरीर के लिए काफी आवश्यक है. गर्मी के दिनों में शिकंजी बनाने और सत्तू के साथ इसका उपयोग किया जाता है. गर्मी के दिनों में ज्यादा पसीना निकलता है और नमक की कमी भी शरीर में होती है. जिसके कारण लोग नमक, नींबू और चीनी को पानी में मिलाकर पीते हैं.
नींबू क्यों है खास : सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. नींबू पानी का सेवन त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसके साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने और लीवर के लिए भी लाभकारी है. नींबू में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. जोकि पाचन क्रिया को ठीक रखने में मददगार होता है. यह खराब गले, कब्ज, किडनी और मसूड़ों की समस्याओं में राहत पहुंचाता है. साथ ही ब्लड प्रेशर और तनाव को कम करता है. नींबू में विटामिन सी के साथ ही कई विटामिन पाये जाते हैं. जिसमें थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट और विटामिन-ई की मात्रा मौजूद रहती है.