बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा... थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा... 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे' - girlfriend viral video

पटना के फुलवारी शरीफ थाने में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए घर से भाग गए थे, जिसे प्रेमी के मौसा ने पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान प्रेमिका ने थाने में हंगामा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

हाई वोल्टेज ड्रामा
हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Aug 24, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 12:57 PM IST

पटना (दानापुर): 'प्यार पर पहरा बर्दाश्त (Love Affairs) नहीं करेंगे. किसी भी सूरत में अब हम साथ रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. साथ जिएंगे साथ मरेंगे.' एक शादी शुदा युवक के प्यार में पागल लड़की ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने (Phulwari Sharif police station) में हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं वो लगातार गालियां देती रही.

इसे भी पढ़ें-39 लाख लेकर आशिक के साथ फरार हुई 2 बच्चों की मां, माथा पीट रहा पति

दरअसल, ये प्रेमी जोड़े बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के रहने वाले हैं. लड़का-लड़की दोनों के घर एक दूसरे के पास ही है. लड़की कुंवारी है, जबकि लड़के की एक साल पहले शादी हुई है. उसका एक बच्चा भी है. लेकिन लड़की को इसकी परवाह नहीं है. वो शादी शुदा लड़के के साथ रहना चाहती है. प्रेमी ने बताया कि उन दोनों के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन अब वे शादी करना चाहते हैं.

देखें वीडियो

प्रेमी ने अपना नाम सूरज प्रकाश बताया है, वहीं प्रेमिका का नाम मुस्कान है. दोनों साथ रहना चाहते है, लेकिन घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं है. इसलिए, दोनों घर से फरार हो गए हैं. हालांकि, लड़की के मौसा की नजर दोनों पर पड़ गई और लड़का-लड़की को लेकर वे थाना पहुंच गए. थाना पहुंच कर लड़की ने हंगामा खड़ा कर दिया.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी

"प्रेमी-प्रेमिका दोनों बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले हैं. प्रेमी के मौसा ने दोनों को थाने में सुपुर्द किया है. प्रेमिका को किसी तरह शांत कराया गया है. फिलहाल दोनों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है." -राफिकुल रहमान, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष

बताया जात है कि, जब लड़की के मौसा दोनों प्रेमी जोड़े को लेकर थाना पहुंचे तो दोनों ने कई बार भागने की कोशिश भी है. दोनों ने थाना में काफी देर तक हंगामा किया. फिलहाल, पुलिस अब दोनों के माता-पिता के आने का इंतजार कर रही हैं.

Last Updated : Aug 24, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details