पटनाः अथमलगोला थाना क्षेत्र के गंजपर गांव के निकट एनएच 31 पर बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसपर सवार आधा दर्जन लोगों में से एक की मौत हो गयी. बाकी अन्य 5 लोगों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है.
कई जगहों पर मारी टक्कर
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर की ओर से जा रही बेलगाम ट्रक ने और भी कई जगहों पर टक्कर मारी है. जिसमे अहिजन गांव निवासी 45 वर्षीय किशोरी राय भी जख्मी हो गया. उसका बख्तियारपुर PHC में प्राथमिक उपचार के बाद PMCH रेफर कर दिया गया है. वहीं धक्का मारकर भाग रहे ट्रक ने अथमलगोला बाढ़ के बीच दाहौर गांव के सामने NH31 किनारे एक पोल में धक्का मार कर पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.