बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के घर से बरामद विस्फोटक पर रखी जा रही कड़ी निगरानी - Mokama News

अनंत सिंह के घर से बरामद विस्फोटक को पुलिस ने सुरक्षित रखा हुआ है. वहां मजिस्ट्रेट सहित कई पुलिसकर्मियों की तैनाती कर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

पटना

By

Published : Aug 17, 2019, 9:12 PM IST

पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 एके-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थीं. पुलिस ने बरामद विस्फोटक की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को तैनात किया है.

अनंत सिंह के घर से बरामद विस्फोटक को पुलिस ने सुरक्षित रखा हुआ है. अभी तक इसे डिफ्यूज नहीं किया गया है. विस्फोटक को चारों तरफ सीमेंट की बोरी में रखा गया है. वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां मजिस्ट्रेट सहित कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह का बयान

लगातार रखी जा रही निगरानी
वहीं, मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ को घेर दिया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसकी सुरक्षा के लिए कई शिफ्टों में अधिकारियों की तैनाती की जा रही है. इसे डिफ्यूज करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है.

अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47

जबलपुर से कनेक्शन पर हो रही जांच
बता दें कि अनंत सिंह के घर से बरामद एके-47 का तार जबलपुर से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसकी जांच के लिए आर्मी के अधिकारियों को बुलाया गया हैं. लेकिन अभी तक आर्मी के अधिकारी यहां नहीं पहुंच सके हैं. वहीं, बरामद विस्फोटक पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details