बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar By Election 2022: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में बनाए गए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा - Aryabhatta Knowledge University

मोकमा और गोपालगंज उपचुनाव (Bihar By Election) आखिरी पड़ाव पर है. बीते तीन नवम्बर को मतदान हो गए. 6 नवम्बर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी. मतगणना को लेकर आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र के बाहर किसी प्रकार का कोई विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी है. पढ़ें पूरी खबर...

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को स्ट्रांग रूम बनाया गया
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को स्ट्रांग रूम बनाया गया

By

Published : Nov 5, 2022, 3:56 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के तहत गोपालगंज और मोकामा विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. दोनों सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. अब कल रविवार को मतगणना होगी. पटना के मीठापुर में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया (High Security Of Strong Room In Patna) गया है. यहां मतदान के बाद ईवीएम को लाकर रखा गया है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज उपचुनाव : EVM लेकर मतदानकर्मी हुए रवाना, सभी को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

CRPF के 4 टुकड़ी जवान तैनात:यूनिवर्सिटी कैंपस के गेट नंबर एक के पास प्रवेश पर ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उसके बाद एक हेल्पडेस्क और प्रतीक्षालय भी है. जहां पर उम्मीदवारों के कुछ चुनिंदा समर्थक मतगणना प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे. मतगणना को लेकर की आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में सीआरपीएफ के 4 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. वहीं बिहार सशस्त्र पुलिस के भी 4 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बिहार पुलिस के 100 जवानों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें:बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे

केन्द्र पर महिला पुलिसकर्मी भी: इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात करें तो 50 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 16 मतगणना पर्यवेक्षक और 16 मतगणना सहायक पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 18 मतगणना माइक्रो पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है.

रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना:मतगणना की प्रक्रिया रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और चुनाव परिणाम जारी होने तक मतगणना की प्रक्रिया जारी रहेगी. मतगणना के दौरान पूरी जानकारी मतगणना टीम केंद्रीय चुनाव आयोग को देगी. केंद्रीय चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस बार मतगणना के बाद किसी प्रकार का जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे में चुनाव परिणाम के बाद आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी जहां मतगणना केंद्र बना है. उसके आसपास कोई भी प्रत्याशी और उनके समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने गोपालगंज और पटना जिला के डीएम और एसपी को मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details