बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हुड़दंगियों से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर तैनात है दंगा नियंत्रण वाहन - ईटीवी भारत बिहार

गृह मंत्रालय से अलर्ट मिलने के बाद और डीजीपी के निर्देश के बाद मतगणना केंद्र के रास्ते में सुरक्षा बल के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं.

रॉयट कंट्रोल व्हीकल

By

Published : May 23, 2019, 11:33 AM IST

पटना:मतगणना को लेकर बोरिंग रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. रोड पर पुलिस के जवान काफी संख्या में मौजूद हैं ताकि किसी आपात परिस्थितियों को तुरंत संभाला जा सके. मालूम हो कि बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना का काम चल रहा है. जिसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन बंद रखा गया है.

हालांकि, इस रोकथाम के बीच भी कुछ विशेष वाहनों को जाने की इजाजत है. इनमें वे लोग शामिल हैं जिनका मकान इस रास्ते में पड़ता है. उन्हें चेकिंग के बाद आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. गृह मंत्रालय से अलर्ट और डीजीपी के निर्देश के बाद मतगणना केंद्र के रास्ते में सुरक्षा बल के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं. क्यूआरटी, क्विक मोबाइल टीम से लेकर रॉयट कंट्रोल व्हीकल तक पुलिस ने मंगा कर रखे हैं. किसी भी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम हैं.

तैनात है पुलिस बल

सड़कों पर खुद उतरी एसएसपी
बता दें कि मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना के एसएसपी गरिमा मलिक ने खुद कमान संभाली हुई हैं. गरिमा मलिक ने सड़क पर सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं. किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए, उसको लेकर हर जगह नजर बनाई हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details