बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इस हाई स्कूल में 1 करोड़ की लागत से नए भवन का होगा निर्माण, मंत्री श्याम रजक ने किया शिलान्यास

एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन को 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 9567 वर्गफुट में बनने वाले इस नए भवन में 4 वर्गकक्ष, एक कॉमन रूम, दो लेबोरेट्री और छात्र-छात्राओं के लिए 3 - 3 बाथरूम का निर्माण कराया जाएगा.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया शिलान्यास

By

Published : Sep 22, 2019, 8:10 AM IST

पटना:फुलवारीशरीफ उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही तीन मंजिला नए भवन का निर्माण कराया जाएगा. शनिवार को सूबे के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम रजक ने इस नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया. इस मौके पर क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधि के साथ-साथ स्कूली शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

उद्योग मंत्री ने कहा कि तीन मंजिले भवन को 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

एक करोड़ 26 लाख की लागत
श्याम रजक ने नींव रखकर तीन मंजिला अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का शिलान्यास किया. एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन को 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 9567 वर्गफुट में बनने वाले इस नए भवन में 4 वर्गकक्ष, एक कॉमन रूम, दो लेबोरेट्री और छात्र-छात्राओं के लिए 3 - 3 बाथरूम का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बच्चों को शुद्ध पेय जल के लिए समरसेबुल बोरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

हाई स्कूल में 1करोड़ 26 लाख की लागत से नए भवन का होगा निर्माण

बच्चों की संख्या में हो रहीवृद्धि
उद्योग मंत्री ने कहा कि फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में लगातार बच्चो की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके लिए जरूरी था कि नए भवन का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि इस नए भवन के निर्माण से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर मंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना में बरती जा रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है कि फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में लगने वाले 200 पेड़ अबतक नहीं लगे और जो लगे वो गायब हो गए है. इस महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने के लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को फटकार भी लगाई.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details