पटना:फुलवारीशरीफ उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही तीन मंजिला नए भवन का निर्माण कराया जाएगा. शनिवार को सूबे के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम रजक ने इस नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया. इस मौके पर क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधि के साथ-साथ स्कूली शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
पटना: इस हाई स्कूल में 1 करोड़ की लागत से नए भवन का होगा निर्माण, मंत्री श्याम रजक ने किया शिलान्यास - नए भवन में 4 वर्गकक्ष
एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन को 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 9567 वर्गफुट में बनने वाले इस नए भवन में 4 वर्गकक्ष, एक कॉमन रूम, दो लेबोरेट्री और छात्र-छात्राओं के लिए 3 - 3 बाथरूम का निर्माण कराया जाएगा.
एक करोड़ 26 लाख की लागत
श्याम रजक ने नींव रखकर तीन मंजिला अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का शिलान्यास किया. एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन को 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 9567 वर्गफुट में बनने वाले इस नए भवन में 4 वर्गकक्ष, एक कॉमन रूम, दो लेबोरेट्री और छात्र-छात्राओं के लिए 3 - 3 बाथरूम का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बच्चों को शुद्ध पेय जल के लिए समरसेबुल बोरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.
बच्चों की संख्या में हो रहीवृद्धि
उद्योग मंत्री ने कहा कि फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में लगातार बच्चो की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके लिए जरूरी था कि नए भवन का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि इस नए भवन के निर्माण से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर मंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना में बरती जा रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है कि फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में लगने वाले 200 पेड़ अबतक नहीं लगे और जो लगे वो गायब हो गए है. इस महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने के लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को फटकार भी लगाई.