पटना: दो दिनों से लापता सतीश प्रसाद नाम का व्यक्ति शनिवार को बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर बेहोशी की हालत में मिला. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बाढ़ सदर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया. घायल सतीश प्रसाद ने बताया कि उनका अपहरण किया गया था.
रेलवे पटरी पर बेहोशी की हालत में मिला शख्स, अपहरण होने की सुनाई कहानी - police
सतीश प्रसाद ने बताया कि वो विद्यालय से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और नशे की दवा सुंघा कर उनका अपहरण कर लिया.
दो दिन पहले अपराधियों ने किया था अपहरण
आपको बता दें कि सतीश प्रसाद कृष्णा मारवाड़ी हाई स्कूल मोकामा के कार्यालय में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वो विद्यालय से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और नशे की दवा सुंघा कर उनका अपहरण कर लिया. वह हाई कन्हाईपुर तक ठीक-ठाक आए. उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
सतीश प्रसाद के परिजनों ने इनके लापता होने की सूचना मोकामा और बाढ़ थाने को दी थी. जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ड्यूटी के दौरान उनपर चाकू से हमला भी हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. इसकी शिकायत मोकामा थाने को की गई थी. पीड़ित ने बताया कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि सतीश प्रसाद बाढ़ के बुढनीचक के रहने वाले हैं. पुलिस सभी बिंदुओं के मद्देनजर जांच में जुट गई है.