पटना: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा भवन और परिसर की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सुरक्षा व्यवस्था की गहन और बिंदुवार समीक्षा की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. विधानसभा और इसकी सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार विधानसभा भवन और परिसर में आवांछित तत्वों का प्रवेश बिल्कुल निषेध हो. इसके लिए कुछ अनुपयोगी गेट को अस्थाई तौर पर बंद करने का निर्देश भी दिया. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही माननीय सदस्यों के निजी सहायकों के लिए प्रवेश हेतु सुरक्षा पास जारी करने का निर्देश विधानसभा सचिवालय को दिया.