गया:हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में 15 दिन तक पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. इस बार 9 सितंबर को पितृपक्ष मेला2022 की शुरुआत होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कला संस्कृति और युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पर्यटन विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. आज वहां सीएम रबड़ डैम का भी निरीक्षण करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए पहली बार रबड़ डैम का निर्माण किया गया है, जिससे मंदिर के पास नदी का पानी श्रद्धालुओं को आसानी से मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: गया जी और तिल में है गहरा संबंध, पिंडदान से लेकर प्रसाद तक में होता है उपयोग
9 सितंबर से पितृपक्ष मेला की शुरुआत:महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसमें कई विभागों के मंत्री और आला अधिकारी शामिल होंगे. यह बैठक पटना से बाहर होगी. पितृपक्ष मेले की तैयारी की रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री दिशा निर्देश भी देंगे. मुख्यमंत्री गया एयरपोर्ट पर सीएम 11:25 बजे पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से 11:55 बजे समाहरणालय पहुंचेंगे. 12 बजे से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद सीएम भगवान विष्णु की पूजा करेंगे. इसके बाद देवघाट पर बहुप्रतीक्षित रबर डैम का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2:20 बजे गया एयरपोर्ट से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.