पटना: मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ और सूखे की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री सचिवालय में ये बैठक की जा रही है. मौके पर तमाम विभागों के मंत्री मौजूद हैं. इस दौरान बाढ़ से निबटने और केंद्र से मदद लेने पर चर्चा की जाएगी.
पटना: बाढ़ और सुखाड़ को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, कई मंत्री शामिल
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम लोग बैठक में बाढ़ को लेकर समीक्षा करेंगे. उसके आकलन के बाद केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा. अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र को मेमोरेंडम भेजा जाएगा.
सीएम ने बुलाई बैठक
बता दें कि बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. 18 जिलों में सूखे के आसार हैं. बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में बाढ़ राहत पैकेज के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत कई नेता मौजूद हैं.
'केंद्र को भेजा जाएगा मेमोरेंडम'
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम लोग बैठक में बाढ़ को लेकर समीक्षा करेंगे. उसके आकलन के बाद केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा. अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र को मेमोरेंडम भेजा जाएगा. मौके पर मौजूद योजना विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि उत्तर बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जनता कराह रही है. ऐसे में बिहार सरकार बाढ़ और सूखे की स्थिति का आकलन कर पैकेज के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी. हमें उम्मीद है कि केंद्र हमारी मांग को पूरा करेगी.