पटना: राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार की ओर से जो दावे किए जा रहे हैं, वह फेल होता नजर आ रहा है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बगैर फार्मासिस्ट के दवा का वितरण हो रहा है. जिसपर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू बाबा ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई है.
राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पद रिक्त रहने के कारण अस्पतालों में अनुभवहीन कर्मचारी दवा वितरण कर रहे हैं. इन्हें यह पता नहीं होता है कि कौन सी दवा किस प्रकार से रखी जाए, दवा कब एक्सपायर होगी. ऐसे में ये काफी गंभीर मामला है और ये स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जैसा है. अस्पतालों में रोगियों को तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दवा का वितरण करते हैं. इनकी अज्ञानता के चलते अस्पतालों में करोड़ों रुपए की दवाएं बर्बाद हो जाती हैं.