पटना हाईकोर्ट: भ्रष्ट आचरण के आरोपी तीन जजों को किया गया निलंबित - judges accused of corrupt conduct
पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने भ्रष्ट आचरण के आरोपी तीन न्यायिक पदाधिकारियों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
patna
पटना: भ्रष्ट आचरण मामले में पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. गुरुवार को पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने भ्रष्ट आचरण के आरोपी तीन न्यायिक पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया.
- शिवहर के एडीजे त्रिभुवन नाथ और सब जज एस पांडेय के साथ ही आरा की सब जज सविता रानी को निलंबित कर दिया गया है.
- जबकि नौगछिया के एडीजे देवानन्द मणि त्रिपाठी और सब जज-सह-एसीजेएम तरुण कुमार झा से उनकी न्यायिक शक्ति वापस ले ली गई है.