बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम के साथ CISF जवान कर रहे जांच - पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामानों की जांच

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गयी सुरक्षा
पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गयी सुरक्षा

By

Published : Aug 14, 2021, 3:56 PM IST

पटना: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से एयरपोर्ट पर आनेजाने लोगों पर नजर रख रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. वैसे लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास टिकट है. बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर में आनेवाले यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है. डॉग स्क्वाड की टीम के साथ सीआईएसएफ (CISF) जवान की तीन टुकड़ियां लगाई गई हैं. ये जवान पार्किंग और एयरपोर्ट परिसर में लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. हर दो घण्टे में पार्किंग में सीआईएसएफ जवान डॉग स्क्वाड के साथ सघन जांच कर रहे हैं.

देखें वीडियो

एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सघन जांच अभियान 16 अगस्त के सुबह तक जारी रहेगा. ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को टाला जा सके.

इसे भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट....ताकि परिंदा भी पर ना मार सके

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को भीड़ काफी बढ़ गई है. जिसे लेकर सीआईएसएफ जवानों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. वहीं 15 अगस्त यानी रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है, जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details