पटना: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से एयरपोर्ट पर आनेजाने लोगों पर नजर रख रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. वैसे लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास टिकट है. बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर में आनेवाले यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है. डॉग स्क्वाड की टीम के साथ सीआईएसएफ (CISF) जवान की तीन टुकड़ियां लगाई गई हैं. ये जवान पार्किंग और एयरपोर्ट परिसर में लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. हर दो घण्टे में पार्किंग में सीआईएसएफ जवान डॉग स्क्वाड के साथ सघन जांच कर रहे हैं.