बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2022: छावनी इलाके में 26 जनवरी को लेकर हाई अलर्ट - etv bharat

पटना के दानापुर में गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार रेजिमेंट सेंटर छावनी क्षेत्र को हाई अलर्ट घोषित किया (High alert in Army Areas) है. सेना इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई हैं. पढ़े रिपोर्ट..

गणतंत्र दिवस 2022
गणतंत्र दिवस 2022

By

Published : Jan 25, 2022, 10:55 PM IST

पटना:राजधानी से सटे दानापुर में 26 जनवरी (Republic Day 2022) को आतंकी हमलों के मद्देनजर सेना इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही सैन्य अधिकारियों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है. सेना इलाकों में सैनिकों ने गश्त तेज कर दी है. हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है. बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय के सैन्य अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Republic Day 2022: 26 जनवरी को लेकर छपरा जंक्शन पर बरती जा रही विशेष चौकसी

सब एरिया मुख्यालय, बिहार रेजिमेंट सेंटर, सप्लाई डिपो, आर्मी अस्पताल, सिंगलन कोर और सेना भर्ती कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया गया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिये सेना इलाकों में आने-जाने वालों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. साथ ही गंगा किनारे और 30 राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजरने वाली वाहनों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही जवानों को चेकिंग का आदेश दिया गया है.

सेना परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग किया जा रहा है और बिना चेकिंग को किसी को सेना क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. खासकर सेना इलाकों के सिविल एरिया में विशेष रूप से सैनिकों पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग दिन-रात कर रही है. बिहार रेजिमेंट सेंटर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट कर दिया गया हैं. मुख्य मार्ग एनएच 30 पर आने जाने वाले वाहन को चेक करके जाने दिया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details