पटना: बिहार में हो रही लगातार बारिश के चलते अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है. 27 जिलों में औसत 100 मिमी तक बारिश हो चुकी है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए अधिकारीयों ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
सड़कों, अस्पतालों और घरों में पानी घुस गया है. अस्पताल में पानी घुसने की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए अधिराकीयों ने अधिक जल जमाव वाले इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.