बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पानी-पानी: मदद चाहिए तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें कॉल - राजेंद्र नगर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके लोग मदद मांग सकते हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कंकड़बाग, कदमकुआं और राजेंद्र नगर शामिल है. जहां विशेष अधिकारी की तैनाती की गई है.

patna

By

Published : Sep 30, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:30 AM IST

पटना: बिहार में हो रही लगातार बारिश के चलते अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है. 27 जिलों में औसत 100 मिमी तक बारिश हो चुकी है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए अधिकारीयों ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी
सड़कों, अस्पतालों और घरों में पानी घुस गया है. अस्पताल में पानी घुसने की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए अधिराकीयों ने अधिक जल जमाव वाले इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

हेल्पलाइन नंबर

राजधानी पटना के लिए हेल्पलाइन नंबर
राजेंद्र नगर 947319129 या 9006192686
एसडीआरएफ अधिकारी 9110099313
कदमकुआं 8210286544 या 9431295882
एसडीआरएफ अधिकारी 9801598289
पत्रकारनगर का हेल्पलाइन नंबर 7992297183
एनडीआरएफ अधिकारी 9973910810

हेल्पलाइन नंबर

प्रभावित इलाकों में विशेष अधिकारी की तैनाती
इन नंबरों पर कॉल करके लोग मदद मांग सकते हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कंकड़बाग, कदमकुआं और राजेंद्र नगर शामिल है. जहां विशेष अधिकारी की तैनाती की गई है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details