बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के लिए डॉयल करें ये हेल्पलाइन नंबर - Case of coronavirus in india

कोरोना वायरस अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. इससे संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. डब्लूएचओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.

corona-virus
corona-virus

By

Published : Mar 21, 2020, 12:34 PM IST

पटना:कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं. बिहार में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल-जवाब के लिए हेल्पलाइन नम्बर 104 है. जबकि 1075 या 1800112545 नेशनल हेल्पलाइन नम्बर है.

कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति
बता दें कि दुनिया भर में कोरोन वायरस महामारी का रूप ले चुका है. आज इस वायरस की वजह से करोड़ों लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. कई राज्यों में तो लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. पूरी दुनिया में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,867 से अधिक हो गई है.

भारत में मरीजों की संख्या 285
भारत की बात करें तो यहां अब तक कुल कोरोना के मामलों की संख्या 285 तक पहुंच गई है. यहां भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि इन सब के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इनमें से 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो वहीं चार लोगों की मृत्यु भी कोरोना से हो चुकी है.

शहर मरने वालों की संख्या
कर्नाटक 1
दिल्ली 1
महाराष्ट्र 1
पंजाब 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details