पटनाः प्रकाश पर्व को लेकर बिहार आ रहे सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाया है. जहां बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. एयरपोर्ट पर ये सुविधा 4 जनवरी तक जारी रहेगी.
पटनाः प्रकाश पर्व को लेकर एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क, कई तरह की मुफ्त सुविधा उपलब्ध - पटना की खबर
इस हेल्प डेस्क में मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ परिवहन की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की बसें एयरपोर्ट से पटना सिटी गुरुद्वारा और दानापुर गुरुद्वारा के लिए निशुल्क उपलब्ध है.
हेल्प डेस्क पर मुफ्त इलाज
इस हेल्प डेस्क में मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ परिवहन की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की बसें एयरपोर्ट से पटना सिटी गुरुद्वारा और दानापुर गुरुद्वारा के लिए निशुल्क उपलब्ध है. हेल्प डेस्क के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल संबंधित कोई समस्या होने पर यहां मुफ्त इलाज किया जा रहा है. साथ ही एंम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु
सुरेंद्र ने कहा कि इसके अलावा बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की ओर से सिख श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध है. विभाग ने चार बसें उपलब्ध कराई है. लेकिन जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बता दें कि 27 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक पटना में 553वें प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.