पटना:देशभर में मोटर अधिनियम के सख्त कानून लागू होने के बाद राजधानी में बाइक चेकिंग अभियान का खौफ लोगों में इस कदर है कि अब वो हेलमेट को अपने सबसे ज्यादा कीमती सामान जैसा संभालकर उसे सुरक्षित रख रहे हैं. कोई लोहे की जंजीरों में बांधकर हेलमेट को सुरक्षित कर रहा है, तो कोई लॉक लगाकर हेलमेट की सुरक्षा करने में लगा है.
पटना: मोटर अधिनियम कानून के डर से लोग करने लगे हैं हेलमेट की हिफाजत - हेलमेट अब जरूरी हो गया है
राजधानी पटना में बाइक चेकिंग अभियान का खौफ इस कदर लोगों को चढ़ा है कि अब अपने हेलमेट को अपने सबसे ज्यादा कीमती सामान जैसा संभालकर उसे सुरक्षित रख रहे हैं.
बिना हेलमेट चालान कटना तय
हेलमेट अब जरूरी हो गया है. क्योंकि सड़कों पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान कटना तय मानिए. इसलिए अब राजधानी पटना के चौक-चौराहे से गुजरते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी भी है और साथ ही हेलमेट को पार्किंग के दौरान सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी हो गया है. हेलमेट की हिफाजत के लिए कई लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और बाइकर्स हेलमेट को इस कदर संभाल कर रख रहे हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि कोई दूसरा चुराकर ले जाए.
लोग हेलमेट के प्रति ज्यादा गंभीर
हेलमेट की हिफाजत मोटर अधिनियम के सख्त कानून के बाद अब ज्यादा देखने को मिल रहा है. पहले लोग हेलमेट के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं होते थे. लेकिन अब हर कोई हेलमेट के प्रति संजीदा और गंभीर हो गया है. इसलिए अब लोग बाइक पार्क करने से पहले हेलमेट की सुरक्षा और उसकी हिफाजत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.