पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. बीते दिन गया से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभाओं की शुरुआत की थी. सोमवार को भी पटना एयरपोर्ट से बीजेपी के कई नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. बता दें कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने एयरपोर्ट से 11 हेलिकॉप्टर बुक करा रखे हैं.
बीजेपी ने करवाए हैं 4 हेलिकॉप्टर रिजर्व
इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर निजी हेलीकॉप्टर कंपनी कर्मी अंशु अमन ने बताया कि अभी तक सबसे ज्यादा बीजेपी ने 4 हेलिकॉप्टर बुक करवाए हैं. जबकि, कांग्रेस ने 2, जदयू ने 1, राजद ने 2, वाआईपी पार्टी ने 1 और उपेंद्र कुशवाहा ने 1 हेलिकॉप्टर बुक करवा रखा है. अंशु ने बताया कि एनडीए गठबंधन की ओर से बुक कराए गए सभी हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गया है और कई हेलिकॉप्टर ने सेवा देना शुरू भी कर दिया है.
पार्टी | हेलिकॉप्टर की संख्या |
BJP | 04 |
JDU | 01 |
RJD | 02 |
INC | 02 |
RLSP+ | 01 |
VIP | 01 |