पटना: बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के दूर दराज इलाकों में पर्यटकों को घूमने में हो रही परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने पहल की है. विभाग पटना से वाल्मीकि नगर और चंपारण समेत कई जगहों पर हेलीकॉप्टर और छोटे हवाई जहाज से टूरिस्ट को लाने व ले जाने की व्यवस्था में लगा है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) ने यह खास जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-मैट्रिक पास छात्रों के लिए शिक्षा मंत्री ने लांच किया पोर्टल, छात्रवृत्ति लेना होगा आसान
मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा, 'बिहार आने वाले पर्यटक राजधानी पटना से आसानी से और कम समय में वाल्मीकि नगर, बोधगया, रक्सौल और चंपारण पहुंच सकें, इसके लिए विभाग प्रयास कर रहा है. फिलहाल इन तमाम जगहों तक पटना से पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें समय लगता है. इस वजह से हम यह कोशिश कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के जरिए पर्यटकों की यात्रा आसान हो. इससे बिहार में पर्यटन को आकर्षक रूप दिया जा सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है.'